Sugar Technology Course
देश में अच्छे केंद्रीय शुगर टेक संस्थान हैं, जहां से Sugar Technology Course पुरा करने पर आप sugar tech फील्ड में अपना भविष्य संवार सकते हैं। शुगर मिल उद्योग में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। करियर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इस क्षेत्र में नौकरी की बहुत उपलब्धि हैं।
![]() |
Sugar Technology Course |
Sugar Technology Course क्वालीफिकेशन
Sugar technology course में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं हैं, लेकिन सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए बीएससी जरूरी है। Entrance Exam कानपुर, चैन्नई, कोलकाता और पुणे मे होता हैं।
Sugar tech डिप्लोमा
1. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट की एसोसिएटशिप के पाठ्यक्रम में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने के लिए बीएससी (कैमिस्ट्री) या बीएससी कैमिस्ट्री के साथ मैथ्स और फिजिक्स में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। यह डिप्लोमा ढाई साल का होता है।
2. यदि आप शुगर इंजीनियिरग में PG डिप्लोमा करना चाहते हैं तो मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी जरूरी है। यह डिप्लोमा कोर्स मात्र डेढ़ वर्ष का है।
3. इसके अलावा डीएफआईएटी व एल्कोहल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कर सकते हैं। इसकी अवधि एक वर्ष है। इसके साथ चार महीने का डिस्टिलरी में training दिया जाता है। इन डिप्लोमा के लिए आवश्यक योग्यता बीएससी (कैमिस्ट्री) है। साथ में sugar industry में तकनीकी पद पर job कर सकते हैं।
4. Boiler Attendant, Diploma in Electrician, Draughtsman Mechanical, Diesel Mechanic ऐसे कई कोर्स जो आपको कम समय मे अच्छी खासी सैलरी दिला सकते हैं।
Sugar tech सर्टिफिकेट course
1. शुगर इंजीनियरिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियिरग में किसी कॉलेज या पॉलीटेक्निक से नामांकन पत्र उपलब्ध कराना जरूरी है। इसकी समयावधि चार महीने की ह यानी जुलाई से नवंबर तक।
2. दूसरा सर्टिफिकेट कोर्स शुगर बॉयलिंग में है। इसके लिए योग्यता मैट्रिक है, जिसमें कृषि या विज्ञान के विषय जरूर हों, साथ में शुगर मिल में काम का चार महीने का अनुभव। यह भी चार महीने का कोर्स है।
3. तीसरा सर्टिफिकेट कोर्स शुगर केन परिपक्वता सर्वेक्षण में है। इसके लिए योग्यता विज्ञान विषयों सहित इंटरमीडिएट है, साथ ही किसी शुगर मिल में दो वर्ष का लैब या फील्ड वर्क में अनुभव जरूरी है। यह डेढ़ महीने का कोर्स है।
4. Pan Boiling, Instrumentation, Construction Supervisor, Electrical Distribution Power Generation, Advance Diploma in Industrial Safety आदी कोर्स उपलब्ध हैं।
Job Profile
1. Sugar Technology Course करने के बाद सरकार के अधीन प्रशिक्षण संस्थानों में रोजगार पाया जा सकता है।
2. शुगर मिलों में सुपरवाइजर, टेक्नीशियन जैसे पदों पर भी कार्य कर सकते हैं।
3. पीएचडी करने के बाद देश के किसी भी विश्वविद्यालय में लेक्चरर का पद भी पा सकते हैं।
4. शुगर टेक में कार्यरत कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित वेतनमान दिया जाता है, जबकि गैर सरकारी संस्थानों में कर्मचारियों का वेतनमान केंद्र सरकार से भी कहीं अधिक होता है।
Institute for Sugar Technology Course
1. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट, कल्याण पुर, कानपुर, उत्तर प्रदेश
nsi.gov.in
2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ शुगर केन रिसर्च सेंटर,लखनऊ, उत्तर प्रदेश,
iisr.nic.in
3. बसंत दादा शुगर इंस्टीट्यूट, (व्ही.एस.आई) पुणे,महाराष्ट्र,
www.vsisusugar.com
4. पंजाब यूनिवर्सिटी, जालंधर
The information is valuable and it shares a lot of informative information about the Top 10 Highest Paying Jobs In The World
ReplyDeleteThank you
Deletefees structure?
ReplyDelete